Skip to main content

Why 1 dollar is not equal to 1 rupee (1 डॉलर 1 रुपये के बराबर क्यों नहीं होता है?)


दोस्तों इंडियन होने के नाते आपकी भी मेरी तरह एक Wish होगी कि काश एक डॉलर एक रुपए के बराबर हो जाए क्योंकि सच में अगर ऐसा होता है तो चीजें हमारे लिए बहुत सस्ती हो जाएंगी जैसे ऐसे 700 rs  का iPhone और बहुत सी ब्रांडेड चीजें जो बहुत-बहुत सस्ती लेकिन ऐसा क्यों नहीं होता है कि $1 एक रुपए के बराबर हो जाए तो चलिए इसे देखते हैं इसके कुछ प्रमुख कारण हैं 
व्यापार :- दोस्तों जैसे हमें पता है कि भारत एक विकसित नहीं बल्कि विकासशील देश है जो विकसित होने की तरफ हैं लेकिन विकसित नहीं है तो हमें बहुत सी चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है|
और हम दूसरे देशों के साथ व्यापार करते हैं जैसे कि चीनी चाय और बहुत सारी ऐसी चीज है जो हम दूसरे देशों के साथ व्यापार करते हैं अब अगर एक रुपए की कीमत $1 के बराबर कर देते हैं तो जो भी देश हम से खरीदते हैं तो उनके लिए सामान बहुत महंगा हो जाएगा जैसे की चाय का व्यापार भारत और श्रीलंका दोनों करते हैं उदाहरण के लिए अगर 1 किलो चाय  की कीमत 100 रुपए है तो जो दूसरे देश चाय खरीदते हैं उसे भारत से चाय खरीदने के लिए $100 देने पड़ेंगे क्योंकि $1 .1rs. के बराबर है और वहीं श्रीलंका में उसे सिर्फ $2 में 1 किलो मिल जाएगा तो हमसे क्यों खरीदेगा | ऐसे में हमारा व्यापार रुक जाएगा|


फॉरेन इन्वेस्टमेंट :- फॉरेन इन्वेस्टमेंट इसका एक बहुत बड़ा कारण है क्योंकि बहुत सी विदेशी कंपनियां भारत में आकर इन्वेस्ट करते हैं क्योंकि भारत में उन्हे लेबर कॉस्ट बहुत सस्ती पड़ती है मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बहुत सस्ती पड़ती है तथा उन्हें एक बेचने के लिए एक बहुत बड़ा बाजार भी मिल जाता है 

ऐसे में अगर $1 की कीमत 1 rs हो जाए तो जो फॉरेन इन्वेस्टमेंट कंपनियां हैं जो भारत में आकर इन्वेस्ट करते हैं उनके लिए लेबर कॉस्ट बहुत महंगी पड़ जाएगी तथा मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत महंगी पड़ जाएगी क्योंकि जहां उनका काम शायद $200 में बन जाता था वहां पर उन्हें अब 6000 से लेकर $10000 तक देने पड़ेंगे ऐसे में उनका बिल्कुल भी फायदा नहीं होगा तो यहां पर इन्वेस्ट करना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि यहां पर उन्हें निवेश करने से नुकसान है इसके अलावा भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं कि जिनकी वजह से $1 को ₹1 नहीं किया जा सकता जब तक हम पूरी तरह से विकसित ना हो पाए|

Comments

Popular posts from this blog

What is CC of the Engine ??

Friends, 90 out of 100 people can tell how Much CC are their bikes? But only 5 or 10% of them can tell what a CC means. Some people call it is Weight, some people say power. So let's know today that what is CC of engine?     If you were calculate volume in mathematics in your childhood, then you would remember what was the unit of Volume? The unit of volume is cm3, mm3, m3 means that the cube of the unit means the cubic centimeter. Now we know that the Cubic Centimeter is the unit of Volume. Now we see that what CC is in the engine, we all know that a cylinder is inserted inside the engine, which mixes gasoline and air. There are two volumes in the cylinder, Total Volume and Swift Volume .Swift Volume is the Volume in which the Piston is travels upwards or downwards. And in Swift Volume the engine makes Actual Power. So If the CC is given in the engine 110cc, 120cc, 150cc, 250cc, etc it means the Swift Volume of that particular engine is 110 cm3, 120 cm3, 150 c...

Rupee !! History Of Rupee????

Rupa is a Sanskrit word. Which means that the silver coin, which we make a knock-on peat.                   The bar-tar system was run in Indian Valley Civilization. Bar-tar system means to take another thing in exchange for anything. As if we have more rice and we also need wheat, then we can take some wheat for the second instead of some of our rice.                        But in the year 1540, the Sher Shah launched Rupai for the first time. In which 1 rupee means 1 silver coin which was equal to 178 wheat grains But after the first World War, silver and gold prices increased, then the British government denominated the Indian rupee. In which now 1 rupee means 16 aana, which was equal to 64 paise. all these copper were made of nickel. But after 1961 only the rupee was mad...