दोस्तों इंडियन होने के नाते आपकी भी मेरी तरह एक Wish होगी कि काश एक डॉलर एक रुपए के बराबर हो जाए
क्योंकि सच में अगर ऐसा होता है तो चीजें हमारे लिए बहुत सस्ती हो जाएंगी जैसे ऐसे
700 rs का iPhone और बहुत सी ब्रांडेड चीजें जो बहुत-बहुत सस्ती लेकिन ऐसा क्यों नहीं
होता है कि $1 एक रुपए के बराबर हो जाए तो चलिए इसे देखते हैं
इसके कुछ प्रमुख कारण हैं
व्यापार :- दोस्तों जैसे हमें पता है कि भारत एक
विकसित नहीं बल्कि विकासशील देश है जो विकसित होने की तरफ हैं लेकिन विकसित नहीं
है तो हमें बहुत सी चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है|
और हम दूसरे
देशों के साथ व्यापार करते हैं जैसे कि चीनी चाय और बहुत सारी ऐसी चीज है जो हम
दूसरे देशों के साथ व्यापार करते हैं अब अगर एक रुपए की कीमत $1 के बराबर कर देते हैं तो जो भी देश हम से खरीदते हैं तो उनके लिए
सामान बहुत महंगा हो जाएगा जैसे की चाय का व्यापार भारत और श्रीलंका दोनों करते
हैं उदाहरण के लिए अगर 1
किलो चाय की कीमत 100 रुपए है तो जो दूसरे देश चाय खरीदते हैं उसे भारत से चाय खरीदने के
लिए $100 देने पड़ेंगे क्योंकि $1 .1rs. के बराबर है और वहीं श्रीलंका में उसे सिर्फ $2 में 1 किलो मिल जाएगा तो हमसे क्यों खरीदेगा | ऐसे में हमारा
व्यापार रुक जाएगा|
फॉरेन इन्वेस्टमेंट :- फॉरेन इन्वेस्टमेंट इसका एक
बहुत बड़ा कारण है क्योंकि बहुत सी विदेशी कंपनियां भारत में आकर इन्वेस्ट करते
हैं क्योंकि भारत में उन्हे लेबर कॉस्ट बहुत सस्ती पड़ती है मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट
बहुत सस्ती पड़ती है तथा उन्हें एक बेचने के लिए एक बहुत बड़ा बाजार भी मिल जाता
है
ऐसे में अगर $1 की कीमत 1 rs हो जाए तो जो फॉरेन इन्वेस्टमेंट कंपनियां हैं जो भारत में आकर इन्वेस्ट करते हैं उनके लिए लेबर कॉस्ट बहुत महंगी पड़ जाएगी तथा
मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत महंगी पड़ जाएगी क्योंकि जहां उनका काम शायद $200 में बन जाता था वहां पर उन्हें अब 6000 से लेकर $10000 तक देने पड़ेंगे ऐसे में उनका बिल्कुल भी फायदा नहीं होगा तो यहां पर
इन्वेस्ट करना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि यहां पर उन्हें निवेश करने से नुकसान है
इसके अलावा भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं कि जिनकी वजह से $1 को ₹1 नहीं किया जा सकता जब तक हम पूरी तरह से विकसित ना
हो पाए|
Comments
Post a Comment